प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अलसऊद के बीच टेलीफोन पर बातचीत

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंसमहामहिम मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।दोनों नेताओं ने 2019 में स्थापित द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी परिषद के कामकाज की समीक्षा कीऔर भारत-सऊदी भागीदारी के सतत विकास परसंतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश में और अधिक विस्तार की अपनी इच्छा जाहिर कीऔर उन अवसरों को रेखांकित किया, जो भारतीय अर्थव्यवस्था सऊदी निवेशकों को प्रदान करती है।

दोनों नेता भारत और सऊदी अरब के बीच विशेष मित्रता और दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क की भावना के अनुरूप, कोविड -19 महामारी के खिलाफ एक दूसरे के प्रयासों को समर्थन देना जारी रखने पर सहमत हुए। उन्होंने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महामहिम क्राउन प्रिंस को भारत दौरे पर आने के अपने आमंत्रण को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *