कोरिया,भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा संचालित एडवेंचर,आपदा प्रबंधन एवम व्यक्तित्व विकास शिविर पचमढ़ी मध्यप्रदेश के लिए जिला संघ कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर संजय गुप्ता के आदेशानुसार एवम शैलेन्द्र मिश्रा सहायक राज्य संगठन स्काउट सरगुजा संभाग के निर्देशानुसार भरतपुर विकासखंड के 10गाइड ,10 स्काउट प्रभारी गाइडर समीक्षा सिंह एवम स्काउटर कमलेश कुमार बसंत के साथ 5 दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर राष्ट्रीय एडवेंचर केंद्र पचमढ़ी मध्यप्रदेश में सहभागिता दे रहे है इस पांच दिवसों में स्काउट गाइड अनेक साहसिक गतिविधियों रॉक क्लाइम्बिंग, तीरंदाजी,घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग, बंजी जम्पिंग आदि में भाग ले रहे है साथ ही सतपुड़ा रेंज की दुर्गम पहाड़ियों में ट्रैकिंग करते हुए बड़ा महादेव,गुप्त महादेव जटाशंकर,चौरागढ़, हांडी खो इंदिरा प्रियदर्शिनी स्थल तक पहुचेंगे एवम अद्भुत जल प्रपात बी फाल का अवलोकन करेंगे। व्यक्तित्व विकास के लिए पचमढ़ी के प्रकृति के साथ स्वयं को जोड़ते हुए एडवेंचर केंद्र के गतिविधियों में भाग ले रहे है।
इस साहसिक शिविर में स्काउट गाइड के सहभागिता के लिए विकासखंड सचिव स्काउट भरतपुर उपेंद्र सिंह,जिला संगठन आयुक्त द्वय स्काउट ,गाइड नागेश्वर साहू,शशि निर्मला तिग्गा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय स्काउट ,गाइड शान्तनु कुर्रे,श्रीमती जेरमिना एक्का,अन्य पदाधिकारी दान बहादुर सिंह,के प्रफुल्ल रेड्डी ,रामसुमिरन कुशवाहा ने हर्ष व्यक्त किये ।