सत्ता जाते ही भाजपा का अनुशासन तार तार – घनश्याम तिवारी
रायपुर 15 फरवरी 2021 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने प्रदेश भाजपा में लगातार चल रहे आपसी कलह पर और अब कार्यकर्ताओं मे लात घुसे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि 15 वर्षों की सत्ता खोने से भाजपाई हार के गम से विचलित और अनुशासन तार-तार हो चले हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, जनता से वादाखिलाफी कर 15 वर्षों की सत्ता गंवा चुकी भाजपा आपसी लड़ाईयों और अंतर कलह से जूझ रही है, प्रदेश भाजपा में संगठनात्मक नियुक्ति हो या फिर किसी कार्यक्रमों में भागीदारी को लेकर खुलेआम धमकियां चल रही हैं। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी के विवाद जग जाहिर है तो वही भाजयुमो में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर उठे सवाल या फिर राजनांदगांव जिले में मृत कार्यकर्ता को पदाधिकारी बना दिया जाना मीडिया की सुर्खियों में है तो वही दूसरी ओर रायगढ़ भाजयुमो कार्यकर्तोंओ की मारपीट की खबरे आयी है।
प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि कांग्रेस भूपेश सरकार के जनहितकारी फैसलों से प्रदेश में नए विकास के आयाम गढ़े जा रहे हैं जहां एक और किसानों को उनकी मेहनत का लाभ देने 25 सो रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोधन या योजना के तहत गोबर खरीदी कर ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक लाभ का नया अध्याय शुरु किया गया है उस से घबराई चिंतित भाजपा में अंतर्द्वंद की स्थिति निर्मित हो चली है और कोई किसी को भी अपने से नीचा देखने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है जिसके चलते भाजपा में कोहराम की स्थिति मची हुई है।