राजस्व प्रकरणों को निराकरण में लाये तेजी,मौजूदा गति से कलेक्टर ने जतायी नाराजगी
मार्च में विशेष शिविरों के माध्यम से नामांतरण,बटवारें सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का होगा निराकरण
बलौदाबाजार- कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज सँयुक्त जिला कार्याल के सभागार में राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में मौजूदा गति से नाराजगी जाहिर करतें हुए काम मे तेजी लाने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा सभी आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर निश्चित अवधि में ही अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए। उन्होंने आज बिंदुवार नामांतरण,खसरों का डिजिटल हस्ताक्षर,अभिलेख दुरुस्ती, डायवर्सन, भू -अर्जन, राजस्व लगान वसूली, सीमांकन,नजूल भूमि सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा किए है। उन्होंने जिले में राजस्व वसूली प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए है। कहा की जिले के सभी तहसीलों में नामातंरण प्रकरणों की निराकरण की प्रकिया बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण से जिले में नामांतरण की स्थिती संतोषप्रद नही कहा जा सकता है। आप सभी राजस्व अधिकारी इसमें और अधिक मेहनत कर उचित परिणाम देवे। साथ ही कहा की नामातंरण एवं बंटवारा समय के साथ सभी लोगों के साथ जुड़ा हुआ मामला होता है। इसके निराकरण के लिए जिले में आगामी मार्च माह में एक विशेष अभियान के जरिए समस्त तहसीलों में शिविरों का आयोजन कर प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
रेस्ट एवं सर्किट हाऊस में नही होंगे कोई निजी कार्यक्रम
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी करतें हुए जिले के सभी लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस,वन विभाग के रेस्ट हाउस में किसी भी जनप्रतिनिधियों एवं अन्य व्यक्तियों के निजी कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। उन्होंने आज इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, सँयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय, बजरंग दुबे, इंदिरा देवहारी समेत सभी अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।