दीर्घायु वार्ड प्रारंभ होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ-कलेक्टर रणबीर शर्मा


सूरजपुर: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में स्थापित कैंसर दीर्घायु वार्ड का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। मुंह कैंसर से पीड़ित मरीज श्री विष्वनाथ उम्र 54 वर्ष ग्राम धरसेड़ी विकासखण्ड ओड़गी की जांच कर उन्हे किमोथेरेपी दी गई। कलेक्टर ने कैंसर से पीड़ित मरीज से मुलाकात कर जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। उन्होंने डाॅक्टरों सहित पूरे स्वास्थ्य अमला को बधाई दी एवं कैंसर पीड़ित मरीजों का निःस्वार्थ सेवा भाव से उपचार करने कहा है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि जिला चिकित्सालय में कैंसर दीर्घायु वार्ड प्रारंभ होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा तथा ग्रामीण सहित अन्य जन लाभान्वित होंगे।  जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 113 कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें 11 मरीजों को किमोथेरेपी दिया जा चुका है। विष्व कैंसर दिवस पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 20 संभावित कैंसर मरीज की जांच की गई जिसमें 02 ब्लड कैंसर, 01 रैक्टम कैंसर एंव 08 मुख कैंसर कुल 11 कैंसर मरीज पाये गये जिन्हे उपचार हेतु  परामर्श दिया गया।

इस दौरान दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार श्री नन्दजी पाण्डेय ,जनप्रतिनिधि श्री रामकृष्ण ओझा, श्री बिहारी कुलदीप, श्री मनोज डालमिया, श्री जफर हैदर, श्री आकाष साहू, समाज सेवक श्रवण जैन, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक जायसवाल, डीपीएम डाॅ0 अनिता पैकरा, डाॅ0 संदीप जायसवाल, डाॅ0 अनिस राम, डाॅ0 नेहा गुप्ता, डाॅ0 दीपक सिंह मरकाम, श्रीमती दीलासरी लकड़ा, सुश्री वर्षा एक्का सहित  नागरिकगण उपस्थित थे।विदित हो कि जिला चिकित्सालय एंव जिले के समस्त विकासखण्डों एंव हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह एंव कैंसर से ग्रसित मरीजो की जांच की जायेगी। सभी मरीजों को अपना ओपीडी पंजीयन अनिवार्य रूप से कराया जाना है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर ने अपील कर बताया है कि कैंसर का इलाज करायें एंव पुराने कैंसर के मरीज अपने संबंधित दस्तावेज तथा जिन्हें कैंसर होने की शंका है, वे जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आकर अवष्य परामर्ष लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *