कोरिया-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ सरगुजा संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिला संघ कोरिया के 17 स्काउटर एवं 06 गाइडर ने नेचर स्टडी सह एडवेंचर बाइक हाईक रैली जटाशंकर धाम की साहसिक अभियान को सफलता पूर्वक पूरा किया।मोटर साईकल साहसिक रैली को भरतपुर सोनहत के विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने हरी झंडी दिखाकर कठौतिया चौक से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रवाना किया।मुख्य अतिथि कमरों जी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष मनेन्द्रगढ़, रोशन सिंह जनपद सदस्य ,रामनरेश पटेल महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,रमेश पंत ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,कृष्णा राय उपसरपंच नागपुर,राजनारायण उपसरपंच कठौतिया,हृषि कुमार ,राजेश, शिवनारायण,राजकुमार वर्मा शैक्षिक समन्वयक नागपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही ,सभी अतिथियों ने रैली को शुभकामनाएं दीं। 12 मोटरसाइकिल में सवार होकर सभी स्काउटर गाइडर ने दुर्गम बीहड़ पगडंडियों को पार करते हुए घनी पर्वत श्रृंखलाओं में ट्रैकिंग के सहारे अद्भुत स्थल जटाशंकर धाम पहुँचें।जहां पर लगभग 50 फ़ीट संकरी गुफा में भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं जिन पर माँ गंगा प्राकृतिक रूप से जलाभिषेक कर रही हैं ।यह गुफा बेहद संकरी और अंधकारमय है जहां एक बार मे 2 ही व्यक्ति अंदर घुटनों के बल सरकते हुए अंदर जाते हैं और पूजा अर्चना कर आते हैं।यह दृश्य पूरे टीम को रोमांचित और सुखद अनुभूति दे रहा था।पूरी टीम ने बारी बारी से जलाभिषेक किया ।जटाशंकर धाम में पहुँचें श्रधालुओं को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक रहने के लिए शैलेन्द्र मिश्रा ने संदेश दिया।साथ ही परिसर के बाहर स्वच्छता अभियान चला कर व्यवस्थित करने का कार्य किया। इस नेचर स्टडी के दौरान सभी स्काउटर गाइडर ने अनुभव किया कि कोरिया में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं बस जरूरत प्रशासन की देखरेख की है।यह क्षेत्र इको क्षेत्र के रूप में डेवेलोप किया जा कर पूरे भारत मे पहचान पा सकता है ऐसी पूरी हाईक टीम का कहना है।इस हाइक रैली में गाइडर श्रीमती जेरमिना एक्का,अंजू महंत,शशि तिग्गा,सोनम कश्यप ,सरिता चौहान एवं सविता जायसवाल और स्काउटर में दान बहादुर सिंह,शांतनु कुर्रे ,नागेश्वर साहू,रवि पांडेय,जितेंद्र सिंह,विनोद बेहरा,वंश गोपाल,रंजीत सिंह,अजय ठाकुर, बबन सिंह,जितेंद्र सिंह,लव साहू,गेंदलाल गोवाल, अशोक लोधी,श्याम आंडिल साथ एवं के0 प्रफुल्ल रेड्डी साथ मे आजीवन सदस्य प्रवासी गौड़ सम्मिलित रहे।