विधायक देवेंद्र यादव ने ली बीएसपी अधिकारियों की बैठक


विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, कर्मियों की समस्याओं का सदभावनापूर्व समाधान करने बात रखी


भिलाई। आज 29 जनवरी 2021 को भिलाई नगर के विधायक श्री देवेंद्र यादव जी की उपस्थिति में ली संघर्ष समिति एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडीपी एंड एवं नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य उच्चाधिकारियों के मध्य भिलाई निवास में एक बैठक आहूत की गई थी।
लीज संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री परगनिया द्वारा रिटेंशन स्कीम के तहत आवंटित आवास जिसमें संपदा न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश पारित कर दिया गया है। पुराना बकाया के रूप में मूल किराए का 64 गुना के आधार पर गणना की गई है। जबकि वर्तमान में यह दर मूल किराया के 32 गुना के आधार पर गणना की जा रही है, तथा कब्जे धारियों द्वारा किस्त अदा भी किया जा रहा है।
किंतु पुराना बकाया राशि की गणना मूल के 64 गुना के स्थान पर 32 गुना के आधार पर यह जाने की मांग रखी इस पर भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडीपी प्रबंध निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन श्री एस के दुबे ने आश्वासन दिया कि संपूर्ण गणना पर अवलोकन कर इस विषय पर सदभावना पूर्वक विचार किया जाएगा। इस बिंदु पर संघर्ष समिति के पदाधिकारी लगभग संतुष्ट थे। इसके अतिरिक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री परगनिया ने बताया कि रिटेंशन धारी भूतपूर्व कर्मचारियों को सेल पेंशन योजना में भाग नहीं लेने दिया जा रहा है जोकि एक श्रम विधि का उल्लंघन है इस पर अधिशासी निदेशक श्री दुबे ने इससे संबंधित कारपोरेट ऑफिस के गाइडलाइन का उल्लेख किया। जिसमें इस संबंध में निर्देश दिया गया है। इस विषय पर आगामी बैठक में चर्चा करने की बात कही गई। समाधान ना होने पर संघर्ष समिति ने न्यायालय में जाने की बात कही
श्री देवेंद्र यादव ने संघर्ष समिति की ओर से भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक को कहा कि यह सभी आपके कर्मचारी है तथा संयंत्र को बढ़ाने में इनका भी श्रम लगा हुआ है। अतः इनकी मांगों पर आपको सदभावना पूर्वक विचार करना चाहिए तथा समय-समय पर इस तरह की बैठक आहूत कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाना चाहिए। जिस पर श्री दुबे अधिशासी निदेशक अपनी सहमति जी तथा अगले माह फिर बैठक रखी जाने में सहमति प्रकट की और आश्वासन दिया कि संघर्ष समिति के सदस्य भी हमारे परिवार के अंग है तथा उनकी समस्याओं पर अनुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा बैठक बहुत ही सौभाग्य पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। श्री देवेंद्र यादव जी की मध्यस्थता में की गई बैठक में दोनों पक्ष संतुष्ट दिख
श्री देवेंद्र यादव जी की पहल का दोनों पक्षों ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *