सर प्लस बिजली, पर महंगी बिजली “दिया तले अंधेरा”
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत आयोग के सचिव को सौंपा ज्ञापन।
रायपुर, सामाजिक कार्यकर्ता विवेक तनवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा बिजली की नई दरों को लेकर जनसुनवाई का कार्यक्रम दिनांक 17 मार्च 2020 व 18 मार्च 2020 को आयोजित किया गया है। जिसमें आज भाग लेकर तथा जनता की आवाज को बुलंद करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विवेक तनवानी ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य बिजली के मामले में धनी है, हमारा प्रदेश बिजली का उत्पादक है जो कि देश के विभिन्न राज्यों में बिजली सप्लाई करता है। ऐसे में यदि छत्तीसगढ़ की जनता को महंगी बिजली बेची जाती है और घरेलू बिजली की दरों पर वृद्धि की जाती है तब दिया तले अंधेरा का कहावत चरितार्थ होती है विवेक धनवानी ने आयोग के सचिव व अपीलीय अधिकारी श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए कहा यदि छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली की नई दरों पर वृद्धि होती है तो जनता की जेब पर बोझ पड़ेगा। इसलिए आयोग के द्वारा बिजली मूल्य की कमी करने के संदर्भ में एक समिति गठित कर देश के विभिन्न राज्यों में अध्ययन कर घरेलू बिजली की दरों पर कमी की जानी चाहिए जिससे कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को इससे राहत मिल सके।