रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक के अधिकारियों द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा, बचाव एवं सायबर संबंधी अपराधों की विवेचना के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रायपुर जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी, एच.डी.एफ.सी. बैंक के अधिकारीगण सहित समस्त थानों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा वर्तमान समय में तेजी से अपना पैर पसार रहें सायबर अपराध, आॅन लाईन फ्राॅड एवं सोशल मीड़िया से संबंधित अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा एवं बचाव हेतु अधि./कर्म. को कई महत्वूपर्ण सुझाव व अन्य जानकारियां दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबर संबंधी अपराधों की विवेचना किस प्रकार से की जावें ताकि अज्ञात आरोपियों की पहचान हो सके, के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। सायबर संबंधी अपराधों की विवेचना में किसी भी प्रकार से परेशानी होने पर सायबर सेल रायपुर के अधि./कर्म. का सहयोग लेकर प्रकरणों का त्वरित निकाल कर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। रायपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘साइबर संगवारी‘‘ के तहत् लोगों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य एप्लीकेशनों का उपयोग, आॅन लाईन वायलेटों जैसे पे-टीएम, भीम, गुगल-पे आदि के उपयोग, एटीएम कार्ड का उपयोग एवं फ्राॅड काॅल से बचने के सुझाव देने के निर्देश दिये गये, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके एवं कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सायबर संबंधी अपराध का शिकार न हो।