झगराखाण्ड : नाबालिग को बहला फुसला कर भागने वाले आरोपी सिकन्दर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से अपहत बालिका को बरामद किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.01.2021 को प्रार्थिया श्रीमती कौशिल्या पति स्व0 हीरालाल हरिजन सा0 बुंदेली की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़की उम्र 16 साल की दिनांक 30.12.2020 को रात्रि 9 बजे करीब घर के बाहर निकली थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फूसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना झगराखाण्ड में अपराध धारा 363 ता0हि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। नाबालिक लड़की की अपहरण होने की गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डा0 पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन व एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उके के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड दवारा टीम गठित कर अपहृत बालिक एवं अज़ात आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना हुये। पतासाजी के दौरान संदेही सिकंदर पिता जगसाय हरिजन निवासी पेण्ड्री हरिजनपारा थाना खड़गवां के घर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से अपहत बालिका को बरामद किया गया। आरोपी सिकन्दर आ0 जगसाय हरिजन साए पेण्ड्री हरिजनपारा खड़गवां कोरिया (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से रिपोर्ट के चंद घण्टे के अन्दर आरोपी को दिनांक 03.01.2021 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, प्र0आर0 संदीप बागीस, किशन चौहान, आर0 संजय पाण्डेय, राजेश मिश्रा, नवीन कुमार, पुरूषोत्तम राय, ललीत यादव, गणेश सिंह, प्रेमलाल साहू, अनिल जांगड़े, दिनेश साहू, कमलेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।