बच्चे जितने शिक्षित और स्वस्थ होंगे, देश का भविष्य उतना ही सुरक्षित होगा: मुख्यमंत्री बघेल

मुख्यमंत्री ने न्यायधानी बिलासपुर के तारबाहर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया शुभारंभ

विद्यार्थियों का बढ़ाया उत्साह

रायपुर, 03 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरिमामाय वातावरण में आज न्यायधानी बिलासपुर के तारबाहर में 93 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, लोक निर्माण एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पांडेय, संसदीय सचिव श्रीमति रश्मि आशीष सिंह, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, वरिष्ठ नागरिक श्री अटल श्रीवास्तव, आईजी श्री रतन लाल डांगी, कमिश्नर डॉ. संजय अंलग, कलेक्टर श्री सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्य सुश्री उषा चंद्रा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। तत्पश्चात् स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री श्री बघेल सहित अन्य आगन्तुकों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधिवत शुभारंभ कर विद्यालय का भ्रमण किया तथा छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पुस्तकालय में पहुँचकर वहां उपलब्ध पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं का अवलोकन किया और विजिटर बुक में संदेश लिखकर शिक्षा, हुनर और खेल-कूद में कौशल का उच्च मापदण्डों को हासिल करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

  इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बच्चे जितने शिक्षित और स्वस्थ होंगे। देश का भविष्य उतना ही सुरक्षित होगा। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से रूबरू होते हुए उनके अनुभवों को साझा किया और बच्चों तथा शिक्षको के साथ गु्रप फोटो खिंचाकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय को उनके नाम के अनुरूप आने वाले समय में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। 

उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित है। विद्यालय में 477 विद्यार्थी अध्यनरत् है। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए माड्यूलर फर्नीचर, आधुनिक प्रयोग शाला, उत्कृष्ट ग्रंथालय, खेल संसाधन की पूरी सुविधा आदि उपलब्ध है। साथ ही उत्कृष्ट स्मार्ट क्लासेस से विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *