कोविड-19 वैक्सीनेशन की जिले में तैयारी शुरू, कलेक्टर राठौर की उपस्थिति में जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न


पहले चरण के दौरान कुल 5,782 कोरोना योद्धाओं को लगेगा टीका
जिले में कोविड टीकाकरण के लिए बनाये गये 24 कोल्ड चेन स्टोर

कोरिया-जिले में कोविड-19 के टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अमृतधारा में जिला स्तरीय कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रशिक्षण दिया गया। इसमें दवा के रखरखाव व टीकाकरण करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर ने बताया कि सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल बनाकर प्रथम चरण के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गये है। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अधिक जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *