रायपुर 25 दिसंबर 2020।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवा क्षेत्र के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परसतराई में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, आरएचओ महिला एवं पुरुष एएनएम सम्मिलित हुई । इस दौरान डॉ. विकास तिवारी द्वारा क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण तैयारियों से टीम को अवगत कराया गया।कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अनिल परसाई एएसओ दिलीप कुमार बंजारे बीएमओ एवं बीपीएम उपस्थित रहे । कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से दी गई ।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिल परसाई ने बताया,“कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी को लेकर भारत सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।साथ ही वैक्सीनेशन कराने वाले स्थानपर मौजूद रहने वाले स्टाफ को वैक्सीनेशन रूम में पालन की जाने वाली गाइडलाइन के साथ-साथ ऑब्जरवेशन रूम में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया और समस्त प्रतिभागियों की समझ को विकसित किया गया साथ ही समस्त गतिविधियों का आयोजन शारीरिक दूरी के साथ-साथ भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत किया गया ।उन्होंने कहा,“कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। कोविड टीका के रखरखाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर तक टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। प्रथम चरण में निजी व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है।डॉ अनिल परसाई एवं एएसओ दिलीप कुमार बंजारे ने प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियों को आगामी 17 जनवरी से शुरु होने वाले पल्स पोलियो एवं 22 जनवरी से शुरु होने वाले शिशु संरक्षण माह की तैयारियों की जानकारी और दिशानिर्देशों के बारे में भी निर्देश दिए साथ ही 3 से 4 दिनों के भीतर माइक्रो प्लान तैयार कर विकासखंड स्तर से मुख्यालय भेजने को कहा गया है।जिले में सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियो का डाटा तैयार कर लिया गया है। इन सभी लोगों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसी तरह से आईसीडीएस के करीब कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया गया है। जिनका प्रथम चरण में टीकाकरण कार्य किया जाना है।कोविड वैक्सीनेशन जरूरी घटकों को विस्तार से रखते हुए टीकाकरण सत्र स्थल की स्थापना एवं संचालन, टीकाकरण सत्र के लिए आवश्यक कमरों का चयन,आवश्यक मानव संसाधन, वैक्सीन की सुरक्षा एवं कोल्ड चैन में प्रबंधन, टीकाकरण अपशिष्ट प्रबंधन, एईएफआई केसों में प्रबंधन सहित टीकाकरण के लिए मीडिया सहभागिता एवं प्रबंधन के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।