नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ एवं फिट इंडिया के आह्वान को सशक्त करने के लिए केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने 22 दिसंबर को अपने फिटनेस वीडियो साझा किए और सभी भारतीयों से इस पहल में शामिल होने और अपने फिटनेस वीडियो साझा करने के लिए आग्रह किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘नया भारत, स्वस्थ भारत’ की परिकल्पना के साथ लाखों लोग आए हैं। हम ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को और सशक्त कर सकते हैं। अपने फिटनेस से जुड़े वीडियोज मेरे साथ साझा कीजिए और हम मिलकर भारत को एक स्वस्थ एवं तंदुरुस्त राष्ट्र बनाते हैं।
एक ट्वीट संदेश में उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा ‘फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज’ को जारी रखना है।
‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’ अभियान प्रधानमंत्री ने इस साल के आरंभ में शुरू किया था और यह अब राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है। इस अभियान की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी सराहना की थी, जब एक ट्वीट संदेश में डब्ल्यूएचओ ने कहा था “डब्ल्यूएचओ भारत की शारीरिक सक्रियता को बढ़ावा देने के लिए ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’ की पहल की प्रशंसा करता है।”