छात्रों ने कहा प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिल रही उपयोगी जानकारी
राज्य के विभिन्न विकासखंडों में लगेगी प्रदर्शनी
रायपुर, 18 दिसंबर 2020/ राज्य सरकार के दो वर्ष के पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न विकासखंडों में विकास कार्यों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे है। प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
बिलासपुर शहर के रिवर व्यूव रोड पर लगायी गई विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दो साल में किए गए विकास कार्यों, योजनाओं और कार्यक्रमों को आकर्षक छायाचित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी देखने आए छात्रों ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित जानकारी को प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी बताया। दंतेवाड़ा की शक्तिपीठ माई दंतेश्वरी मंदिर परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी 17 और 18 दिसंबर को लगायी गई। प्रदर्शनी में दी गई जानकारी को उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया गया। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पॉम्पलेट, पुस्तिका एवं मास्क का वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है और लोगों को इससे बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।