सूरजपुर : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने न्यूज़ के माध्यम से प्रसारित खबर सूरजपुर के कथित पुलिस अभिरक्षा में विद्युत कनिष्ठ अभियंता की मौत मामले पर की गई औचक जांच से सरगुजा पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। पिछले दिनों न्यूज़ पत्रों के माध्यम से आदिवासी युवक की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु की खबर छापी गई थी जिसे आयोग ने संज्ञान में लिया है। इस मामले में पोटाई द्वारा शुक्रवार को अचानक सूरजपुर पहुंच कर प्रारंभिक जांच की गई। सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने पोटाई जी को मामले की विस्तृत जानकारी दी गई। मामले की जांच करते हुए आयोग की जांच टीम द्वारा पोटाई जी के नेतृत्व में ने 11 पुलिसकर्मियों के बयान लिए इसके पश्चात उन्होंने विद्युत सब स्टेशन कारवां पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया इसके पश्चात उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटौरी और पुलिस चौकी लटौरी में भी जाकर जांच की गई। इस मामले में पोटाई जी ने बताया कि अभी मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है एवं जांच उपरांत ही मामले की तह तक जाया जा सकता है। उनके अनुसार निश्चय ही छत्तीसगढ़ में आदिवासी विद्युत कर्मचारी की मौत कथित पुलिस अभिरक्षा में होना गंभीर विषय है अतः इसकी विस्तृत जांच आयोग द्वारा की जाएगी और इस मामले में दोषी पक्ष को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।