बलौदाबाजार। – संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू से उनके निवास कार्यालय में जिले के पण्डरिया एनीकट मछलीपालन सहकारी समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा मछलीपालन के लिए समिति को एनीकट आवंटन के लिए सुश्री साहू को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। मछलीपालन विभाग की संसदीय सचिव सुश्री साहू ने मछुआ समुदाय की सहकारी समिति को पट्टा आवंटित होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपस में मिल जुलकर अपने रोजगार को आगे बढ़ाएं। गांव के मछलीपालन के काम से जुड़े लोग समिति से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें भी जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मछुआ समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। इसलिए अधिकाधिक जलक्षेत्र को लीज पर आवंटित कर उन्हें मछलीपालन के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री दुर्गा पटेल, श्री सुबेलाल धु्रव, मिट्ठूलाल प्रजापति,राजेन्द्र दास मानिकपुरी, अरूण कुमार साहू आदि उपस्थित थे।