क्राइम : मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शाॅप में नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी स्थित याशिका मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शाॅप में नकबजनी के आरोपी अतीश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज हुए खुलासे में पुलिस ने बताया कि मूलतः बलौदाबाजार बाजार का रहने वाला आरोपी पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में जिला जांजगीर-चांपा एवं बलौदा बाजार से जेल निरूद्ध राह चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल 12 नग मोबाईल फोन बरामद किए है जिसकी कीमत लगभग 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार रूपये) है।

मामले के बारे में पुलिसप ने बताया कि प्रार्थी् जगदीश वर्मा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालाजी विहार गली नं. 4 बजरंग चैक मठपारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर मंे रहता है तथा प्रार्थी का याशिका मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शाॅप के नाम से आमासिवनी विधनसभा में दुकान है। प्रार्थी प्रतिदिन की तरह दिनांक 04.10.2020 को रात 8.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। प्रार्थी दिनांक 05.10.2020 को सुबह करीबन 11.30 बजे दुकान खोला तो दुकान अंदर रखेे सामान एवं मोबाईल अस्त व्यस्त पडे थे। दुकान के पीछे तरफ रोशनदार का ग्रिल कटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें 17 नग मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 253/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मोबाईल दुकान मंे हुये नकबजनी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी विधान सभा बृजेश तिवारी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना विधानसभा की एक संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई।

टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। तरीका वारदात के आधार पर टीम द्वारा नकबजनी व चोरी के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध मंे भी जानकारियां एकत्र की जाकर घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में मोबाईल फोन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिस पर टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर उक्त व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अतीश साहू निवासी बलौदा बाजार का होना बताया। मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर व गोल मोल जवाब देकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोबाईल दुकान में हुये नकबजनी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की 12 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार रूपये) जप्त किया गया। आरोपी बलौदा बाजार से रायपुर आकर काम करता था। आरोपी बड़ा ही शातिर व अपराधी प्रवृत्ति का है जो पूर्व मंे भी नकबजनी व चोरी के प्रकरण में कई बार जांजगीर-चांपा व बलौदा बाजार से जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *