रायपुर, 18 नवम्बर 2020/पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज उत्तर बस्तर कांकेर जिले के विकासखण्ड चारामा के ग्राम खैरखेड़ा के गौठान में किये जा रहे आर्थिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया। उन्होंने इस अवसर पर 5 लाख रूपये की लागत से बनाये गये स्व-सहायता समूह ’’मशरूम उत्पादन केन्द्र’’ का लोकार्पण भी किया गया।
गौरतलब है कि ग्राम खैरखेड़ा के गौठान में कड़कनाथ मुर्गी पालन, बत्तख पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, देशी धान के बीजों का संरक्षण जैसे कार्य भी किये जा रहें है। मंत्री श्री सिंहदेव ने अवलोकन के दौरान इसकी तारीफ भी की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी और मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, अनुसूचित आयोग के सदस्य नितिन पोटाई एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर भी मौजूद थे।