रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय पदभार ग्रहण किया।प्रदेश भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एकत्रित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े और फटाके साथ स्वागत पश्चात कार्यकर्ताओं का काफ़िला देवपुरी-रायपुर पहुँचा जहाँ जिलाध्यक्ष रविन्द्र बंजारे के नेतृत्व में बाबा गुरु घासीदास जैतखाम में पंथी टोली के साथ पूजा-अर्चना के पश्चात प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुँचा। यहाँ जनसंघ के संस्थापक श्रध्देय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आदमकद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जयघोष के बीच काफ़िला सभागार में प्रविष्ट हुआ। इस मौक़े पर मुख्यरूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्रव विस अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. भूषण जांगड़े, महापौर चन्द्रकान्ता माण्डेय, चन्द्रशेखर साहू, मोतीलाल साहू, पवन साय, रामप्रताप सिंह, देवजीभाई पटेल, संजय ढीढी, अतीश सोनकर, अशोक बजाज उपस्थित रहे।
श्री मार्कंडेय ने अपने वक्तव्य में भूपेश सरकार द्वारा बाबा गुरु घासीदास अलंकरण को विलोपन का विरोध कर अनुसूचित जाति के प्रति उदासीनता निष्क्रियता को उजागर कर आंदोलित रहने का संकल्प लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री साय ने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा अम्बेडकर के पंचशील स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है।नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा शासनकाल में ही गगनचुंबी जैतखाम के निर्माण व गिरौदपुरी धाम के सौंदर्यीकरण कराया। जो अनुसूचित जाति का तिरस्कार करेगा, उसे सत्ता में रहने का हक नहीं है। श्री अग्रवाल ने श्रद्धेय अटलजी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के गठन और रमन सरकार में राज्य अजा आयोग के गठन को अहम बताया। संगठन महामंत्री श्री साय ने बताया 18 दिसम्बर को छुट्टी डॉ रमन सरकार ने ही शुरू कराई। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. बाँधी ने अपने कार्यकाल के अनुभव रखे और पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति को भाजपा के विचारधारा से जोड़ने के लिये वर्तमान अध्यक्ष को निर्देश दिये।
कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी कार्यकर्ता महेश चन्द्रपुरे, टीकम टांडिया, आत्माराम बंजारे, राजू मार्कंडेय, रविन्द्र बंजारे, श्याम नारंग, अशोक बंजारे, अश्वनी टण्डन, घनशयाम रात्रे, मनहरण खूंटे, लल्लन सोनवानी, दयालु गाड़ा, दिनेश टण्डन, शंकर तांडी, अनिल खोबरागड़े, श्रीमती एम रोन, मनोज डंडे, शैलेष बागड़े, मनोज जांगड़े, लता नारंग, दुलारी चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायन, शारद जाल, अरविंद पहरे, हरिनाथ खूंटे, केशरी शिका, राजेन्द्र कुमार जोशी, गजाधर बैश, जेपी देवांगन, संदीप जोशी, राकेश जांगड़े उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दयावंत बांधे और आभार प्रदर्शन संजय ढीढी ने किया। यह जानकारी प्रदेश कार्यालय मंत्री आत्माराम बंजारे ने दी।