रायपुर : मोदी सरकार द्वारा कुछ दिनों पूर्व तीन कानुन, संसद भवन में पास किए गए, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस काले कानून का विरोध करते आ रही है। इसी कड़ी में आज, शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम से आवेदन बनाया गया, जिसमें तीनो काले कानून को निरस्त करने की मांग की गयी है।
इसी कड़ी में आज पुरानी बस्ती ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा तीनो कानुन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पुरानी बस्ती, लिली चैंक, लोहार चैंक लाखे नगर, में यह अभियान चलाया गया, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को विस्तार से इस काले कानुन के बारे में समझाया और बताया की कीस प्रकार इस तीनों कानून के माध्यम से पूंजी पतियों का किसानों के उपर अधिकार होगा। उन्होने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कीस प्रकार जमाखोरी एवं काला बजारी को बढ़ावा मिलेगा।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लाकों में कराया जाएगा, 20 हजार से भी अधिक की संख्या में रायपुर शहर के व्यपारियों, उपभोक्ताओं, से हस्ताक्षर कराकर इस कानून का विरोध दर्ज कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष भोजकुमारी यद, ब्लाक अध्यक्ष सुनिता शर्मा, जी श्रीनिवास, राजु नायक, दिलीप फरीकार, महावीर देवांगन, विकरांत सिरके, सुयश शर्मा, अंबे बाघमार, प्रशांत यादव, सुजीत चैहान, राजेपुरी गौस्वामी, विकास जैन, शब्बीर खान, सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।