कोरोना से जंग जीत कर लौटी पर्वतारोही सुमन को “माउंटेन मैन” राहुल गुप्ता ने फतह कराई 5289 मीटर ऊंची चोटी

रायपुर। कोरोना महामारी से लड़ने में पूरा देश एकजुट हुआ है, छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले नागरिकों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। कोरोना से जंग जीत कर एक बार फिर से ज़िन्दगी को पटरी पर लाने के लिए बहुत सारी हिम्मत और हौसले की जरूरत होती है। ऐसे ही लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के एकलौते एवेरेस्ट पर्वतारोही- माउंटेन मैन राहुल गुप्ता आगे आए हैं कोरोना से लड़ाई जीत कर आने वाली पर्वतारोही सुमन के हौसलों को पंख देने के लिए राहुल ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली में स्थित माउंट फ्रेंडशिप (5289 मीटर) नामक पर्वत की चढ़ाई सफतापूर्वक पूरी कराई। इस मिशन का एक मात्र उद्देश्य था कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देना। माउंटेन मैन राहुल के साथ इस मिशन पर 7 अलग अलग राज्यों के 20 युवा भी शामिल थे।

पर्वतारोही सुमन का कहना है कि
कोरोना से जंग जितने के बाद पूरी तरह ठीक होने में मुझे 2 महीने का समय लगा। मैं लोगों को संदेश देना चाहती थी कि कोरोना से डरकर हार मानने की जरूरत नहीं है अगर आप कोरोना से जीत सकते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं बस ज़रूरत होती है तो मजबूत हौसलों की।

गौरतलब है कि दोनों पैरों से विकलांग (डबल लेग एंप्युटी) चित्रसेन साहू भी राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में किलिमंजारो पर्वत फतह करने में सफल रहे थे। चित्रसेन साहू जैसे राज्य की प्रतिभाओं को आगे लेकर आने में राहुल गुप्ता ने हमेशा ही योगदान दिया है और आगे भी इसके लिए तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *