रायपुर। पश्चिम विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज माँ दुर्गा के विसर्जन कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित हो कर छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा जोत जवारा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पूरे शहर में आज दुर्गा विसर्जन को लेकर जबरदस्त धूम धाम रही। ये बात और है कि कोरोना काल के चलते अन्य वर्ष की तरह दुर्गा विसर्जन को लेकर इस बार भक्तों को जिस तरह से इस अवसर पर भक्ति भाव दिखाने खुली छूट मिलती थी इस बार ऐसा नहीं हुआ। बावजूद युवा विधायक विकास उपाध्याय ने माँ दुर्गा के भक्तों की भावना को और लगातार उनके द्वारा की जा रही माँग की उन्हें विसर्जन के लिये DJ और बैंड बाजा जैसे चीजों की अनुमति मिले को लेकर कलेक्टर से बात कर अनुमति दिलाई ताकि हिन्दू समुदाय की भावना का सम्मान बना रहे। इसकी अनुमति मिलने के साथ ही पूरे राजधानी में भक्तों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
विकास उपाध्याय आज इन्हीं कार्यक्रमों में सम्मिलित हो कर रामनगर, गुडयारी सहित विभिन्न आयोजनों में जोत जवारा के विसर्जन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विकास उपाध्याय के इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने से भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दी।