रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नवरात्र के लिये मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिये अनुमति नही मिलने से भक्तों की भावनाओं को सम्मान नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस कोरोना काल में मदिरालय की चिंता अधिक है इसलिये वहां पर नियम कानून प्रभावी नही है ,लेकिन जब मंदिरों में भक्तों के आस्था का प्रश्न आता है तो प्रदेश की सरकार को लॉकडाउन के नियमों की याद आती है।मंदिर से ज्यादा मदिरालय ,छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता मे है।लेकिन मंदिरों को लेकर लागू नियमों से जनता मे काफी आक्रोश है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों के बीच प्रदेश सरकार को नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना की विशेष व्यवस्था पूर्व से की जानी चाहिए थी , नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश की सरकार को सहानुभूति पूर्वक मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये विशेष नियमों के साथ दर्शन हेतु व्यवस्था करनी चाहिये।