रायपुर। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड स्थित होटल क्वीन्स क्लब आॅफ इंडिया के पार्किंग में पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी हितेश भाई पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामूली विवाद पर आरोपी ने प्रार्थी व उसके साथी पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला किया था।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आफताब कुरैशी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राजा तालाब नूरानी चैक रायपुर मे रहता हूं, मैटस कालेज रायपुर मंे बी काॅम द्धितीय वर्ष का पढाई कर रहा है। दिनांक 27.09.2020 को रात्रि करीब 10ः00 बजे घर में कोई ना होने से प्रार्थी के साथी अनुराग गोस्वामी के साथ क्वीन्स क्लब आफ इंडिया व्हीआईपी रोड तेलीबांधा खाना पार्सल पता करने गये थे।
होटल के पार्किंग में अपना कार पार्क कर रहे थे उसी समय एक लडकी जिनका नाम अभिजीत कौर निरंकारी होटल से निकली कुछ नशे में लग रही थी तथा प्रार्थी के कार को लात मारी तो बात करने के लिए कार को क्यों लात मार रही है बाहर निकल कर उस लडकी को कार के पास से हटा रहे थे उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रार्थी तथा उसके साथी पर पिस्टल से एक राउंड गोली चला दिया जिससे वे लोग डर गये।
गोली चलाने वाले का नाम पता किये तो उसका नाम हितेश पटेल पता मालवी नगर दुर्ग का रहने वाला है। पिस्टल की गोली लगने से प्रार्थी या उसके साथी अनुराग गोस्वामी की जान जा सकती थी। जिस पर आरोपी हितेश भाई पटेल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 341/20 धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा पिस्टल से गोली चलाकर हत्या का प्रयास के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर आरोपी हितेश भाई पटेल की पतासाजी करते हुये आरोपी को पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – हितेश भाई पटेल पिता गोर्वधन पटेल उम्र 53 साल निवासी मोहन नगर दुर्ग।