पत्नी एवं बच्चों द्वारा शराब, जुआ छोड़ दो कहना आरोपी पिता को गुजरा नागवार कर दी पत्नी की हत्या,आरोपी हुआ गिरफ्तार

पत्नी की हत्या कर थाना में किया सरेंडर

हत्या में प्रयुक्त धारदार लोहे का गड़ासा जप्त।

आरोपी गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया गया।

ग्राम पंचायत मल्दी में एक के बाद हत्या जैसे वारदात गांव की अस्मिता को कर रहे दागदार

अर्जुनी – समीपस्थ ग्राम पंचायत मल्दी में विजेंद्र नामक युवक ने अपनी पत्नी का मुर्गा काटने में इस्तेमाल होने वाले हथियार से बेरहमी से वार करके हत्या कर दी ग्रामीणों के अनुसार महिला बहुत ही शांत स्वभाव वाली महिला थी व उनके बालिग तीन बेटे भी है इस वारदात के चलते गांव में काफी दहशत का माहौल है यह भी बताना लाजमी हो कि पूर्व में एक इसी प्रकार की आगजनी कर हत्या करने का प्रकरण सुहेला थाना में दर्ज है। पुलिस थाना के मुताबिक दिनांक 12-13.09.2020 की रात्रि करीबन 1:30 बजे थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार पुलिस द्वारा जरिए मोबाइल फोन से सूचना दिया कि ग्राम मल्दी निवासी विजेंद्र वर्मा पिता गया राम वर्मा उम्र 50 साल अपनी पत्नी प्यारी बाई वर्मा का हत्या कर सरेंडर करने आया हु की सूचना प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला को सूचना से अवगत कराने पर तत्काल तस्दीक हेतु ग्राम मल्दी आरोपी के घर जाकर वैधानिक कार्यवाही करने निर्दशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं एसडीओपी भाटापारा के बी दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में घटना का हालात लिया गया जो मौके पर आरोपी का पुत्र प्रार्थी नागेंद्र वर्मा उम्र 23 वर्ष ग्राम मल्दी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 320 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त मुर्गा काटने का लोहे का गड़ासा को आरोपी के निशानदेही पर मृतिका प्यारी बाई के शव के तकिया के नीचे से निकालकर पेश करने पर जप्त किया गया , एवं घटना कारित कर भागने में प्रयुक्त मोटर सायकल Hero HF Deluxe क्रमांक CG 04 C M 5117 को को जप्त किया गया है।, प्रकरण में विवेचना दौरान धारा 25,27 ARMS ACT जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत,सहायक उप निरीक्षक जयदेव कुमार साहू , आरक्षक प्रदीप केवट, सुरेश वर्मा , कुंजबिहारी निराला का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *