स्पेशल बच्चों के ओलंपिक में सितारे उतरे जमीन पर, बतौर मुख्य अतिथि अभिनेता अखिलेश पांडे पहुंचे

रायपुर ,स्पेशल ओलंपिक भारत के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता अखिलेश पांडे पहुंचे इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक डॉ कविता पुजारा का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने यह एक बहुत अच्छा अवसर दिया है इन विशेष बच्चों से मिलने और उनसे रूबरू होने का साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कुछ ना कुछ विशेषताएं होती है जरूरत है तो सिर्फ उन विशेषताओं को पहचानने की और फिर उन विशेषताओं को निखार कर दुनिया के सामने लाने की इस दौरान अखिलेश काफी भावुक भी हो उठे
स्पेशल ओलिम्पक भारत की ओर से यंग एथलीट फेस्ट टिकरापारा स्थित गुजराती भवन में आयोजित किया गया। ओलिम्पक की तर्ज़ पर विभिन्न चुनौतियों से जूझ रहे विशेष बच्चों के लिए स्पोर्ट्स आयोजित हुए। इस दौरान गोलाफेंक, रिंग गेम, वैलेंसीग , रेस, जम्प आदि गेम्स में बच्चों ने जमकर इंजॉय किया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक पोषाहारविद डॉ कविता पुजारा ने बताया, कार्यक्रम का मकसद विशेष बच्चों को एक प्लेटफॉर्म देना रहा। बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर अपनी स्पोर्ट्स स्किल्स को प्रस्तुत किया।

इन बच्चों पर बनाना है फ़िल्म:

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के नायक अखिलेश पांडे रहे। पांडे ने कहा मेरी ख्वाहिश है कि इन बच्चों पर एक ऐसी फ़िल्म बनाऊं जो इनके व्यवहार, जीवन, ज़रूरत और संवेदनाओं की दस्तावेज सिद्ध हो।

ईश्वर ने हमे दी ज़िम्मेदारी:

कार्यक्रम में विशेष अतिथि समाजसेवी व गुजराती समाज के अध्यक्ष ललित पुजारा ने कहा, यह बड़ी जिम्मेदारी ईश्वर ने चुने हुए पेरेंट्स को ही दी है। कार्यक्रम में स्पेशल ओलिम्पिक भारत के एनके तिवारी ने विशेष बच्चों के साथ अपनी कैलिफोर्निया यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा, यह बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं। भावुक और ज़रा सी बातों को बहुत सोचने वाले होते हैं। उनके साथ जीना अपने आपमें ईश्वर के दर्शन के समान है।

डेंटल चेकप भी हुआ:

कार्यक्रम के दौरान डेंटल चेकप भी हुआ। डेंटिस्ट डॉ प्रियंका राय ने बच्चों के दांतों की जांच की।

स्वागत भाषण से सिमरन ने मोह मन:

कार्यक्रम में बतौर स्वमसेवी शामिल विशेष बालिका सिमरन ने अपने स्वागत भाषण के ज़रिए सबका मन मोहा। इस मौके पर श्री स्पेशल केयर, जस्टिस तनखा स्कूल , राष्ट्रीय पाठशाला के बच्चों समेत अन्य स्पेशल बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन कविता पुजारा ने किया। कार्यक्रम में स्पेशल ओलिम्पक के dr. प्रमोद तिवारी,smt. अरुंधति कुलकर्णी, युथ लीडर रवि जैन, कोच सूरज धृतलहरे, युवा मंडल गुजराती समाज अंकित चौहान, सचिव हिमांशु नाथवानी, थेरेपिस्ट दीप्ती, दामिनी, पोषाहारविद सुनिधि, ट्विंकल, मयूरी, स्पीच थेरेपिस्ट गुंजन, विशिष्ट अतिथि मनोविज्ञानविद डॉ मीना गुप्ता वरुण श्रीवास्तव, चंदा बंसल, सुजाता बाजपेई आदि बतौर विशेष सहयोगी शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *