4 लाख 48 हजार 968 रूपए का होगा भुगतान
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजना ’गोधन न्याय योजना’ के तहत गोबर खरीदी का पहला भगुतान गोबर विक्रेता हितग्राहियों के खाते में अंतरित करने की प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। बलौदाबाजार जिले में गोधन न्याय योजना के तहत एक हजार 108 गौपालक और किसान हितग्राहियों को 4 लाख 48 हजार 968 रूपए का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से सीधा बैंक खातों में अंतरित कर दिया जाएगा।
जिले में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 20 जुलाई से पहले चरण में कुल 96 गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से गोबर खरीदने का कार्य किया गया है। जिससे गांवों और नगरीय निकायों के 87 गौठान शामिल है। जिले के गौठान प्रबंधन समितियों के माध्यम से एक हजार 548 हितग्राही पंजीकृत है। जिसमें से 1108 लोगों के द्वारा कुल 2244.84 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना देश में अपने तरह की प्रथम योजना है, जिसमें पशुपालकों और किसानों से 2 रूपए प्रति किलो (परिवहन व्यय सहित) की दर पर गौठानों में खरीदी की जा रही है। खरीदे गए गोबर से गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर इसका सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से एक ओर पशुपालकों को आर्थिक लाभ होगा, दूसरी ओर प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।