छत्तीसगढ़ से एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं एन.एस.यू.आई सरगुजा व जशपुर जिले के प्रभारी आदित्य भगत कार्यकर्ताओं एवं छत्रों के साथ हुए शामिल
रायपुर ,एन.एस.यू.आई कार्यालय रायसेना दिल्ली से इंडिया गेट तक एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी की अध्यक्षता में “छात्र अमन संदेश यात्रा” निकाली गई। देश के अलग-अलग क्षेत्र से एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ता एवं छात्र इस रैली में शामिल हुए। देश की राजधानी दिल्ली एवं देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को रोकने और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देने हेतु इस रैली का आयोजन किया गया था। छत्तीसगढ़ से एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी व सरगुजा-जशपुर के एन.एस.यू.आई प्रभारी आदित्य भगत जी छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं एवं बहुत से छात्रों के साथ शामिल हुए। आदित्य भगत जी ने कहा कि यह रैली देश की राजनीति से परे थी, ‘छात्र अमन संदेश यात्रा’ पूरे देश मे अमन और अहिंसा का संदेश देने के लिए निकाली गई। विरोध प्रदर्शन कर रही देश की जनता से मेरा विनम्र निवेदन है कि हिंसा से हमें कोई फायदा नही होगा, हमें महात्मा गांधी के बताए गए अहिंसा के मार्ग में चल कर अपने हक़ की मांग करनी होगी।