कोरोना वायरस का प्रदेश में कोई पॉजिटिव प्रकरण नहीं
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस पर जारी बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली से विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी गई। बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी प्रकरण पॉजिटिव नहीं पाया गया।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में कोरोना वायरस पर जिलों में 250 तथा संचालनालय में 26 चिकित्सकों ने भाग लिया। ट्रेनिंग में कोरोना वायरस की रोकथाम तथा नियंत्रण संबंधी अद्यतन जानकारी दी गई। विंध्याचल भवन में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव तथा आयुक्त, स्वास्थ्य उपस्थित हुए तथा राज्यों में कोविड-19 की समीक्षा की गई।
सेटेलाइट के माध्यम से 5 हजार से अधिक ब्लॉक स्तर के मैदानी अमले को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दी गई एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कोरोना वायरस से बचाव, सावधानियाँ, निगरानी तथा होम आइसोलेशन के संबंध में भारत सरकार की मार्गदर्शिका के अनुसार जानकारी दी गई।