रायपुर, /प्रदेश के उद्योग और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज हरेली पर्व पर महासमुंद जिले के ग्राम कछारडीह में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने गौठान में गाय को हराचारा खिलाया और खेती किसानी से जुड़े औजारों की पूजा भी की। इसी के साथ महासमुंद जिले में पशुपालकों से गोधन न्याय योजना से गोबर खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंत्री श्री कवासी लखमा ने इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल सहित जिले के अधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूआ, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की शुरूआत हो गई है। इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी करने जा रही है। प्राप्त गोबर से सरकार वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर किसानों को उपलब्ध कराएगी। इससे किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे और जैविक कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा।