विधायक विकास उपाध्याय ने बन्द ट्रक खींचकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर विधायक महोदय ने बूढ़ापारा धरना स्थल तक बंद ट्रक को खींचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बेतहाशा हो रही वृद्धि को लेकर आज हमने ट्रक खींचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बढ़ोत्तरी की जा रही हैं जिसका सीधा मार महंगाई के रूप में आम जनता की जेबों में पढ़ रही हैं – विकास उपाध्याय
रायपुर, पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय ने एक ट्रक को खींचकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम वृद्धि की जा रही हैं, ये वही मोदी भाजपा सरकार हैं जो विपक्ष में रहते हुए इनके मंत्री राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी,स्मृति ईरानी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,सुनील सोनी,बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत,अजय चंद्राकर साईकल लेकर विरोध प्रदर्शन करते थे, आखिर वे सब आज कहा छुप गए हैं । ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने आज अनोखा प्रदर्शन करते हुए ट्रक को खींचते हुए बूढ़ापारा धरना स्थल पहुँचे। विधायक श्री विकास उपाध्याय ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण ट्रक मालिकों में भारी आक्रोश नज़र आ रहा है और इतने महंगे दामों पर पेट्रोल-डीजल डलवाकर अपनी ट्रक को चलाने में वे असमर्थ नज़र आ रहे हैं अतः रायपुर पश्चिम के टाटीबंध क्षेत्र के ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ट्रक को खींचकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विधायक महोदय ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण आम जनता के जेब में केंद्र की ये मोदी सरकार डाका डालने का काम कर रहीं हैं और यह सब जानते हैं कि डीजल के दामों में वृद्धि होने से परिवहन का खर्च बढ़ता हैं जिससे खाने पीने की वस्तुए,कपड़ा,दवाइयां सहित अन्य दैनिक जीवन की वस्तुएं महंगी होंगी जिससे महंगाई बढ़ेगी। विधायक श्री उपाध्याय जी ने बताया कि जिस प्रकार किसानों की फसलों के खरीदी ना होने पर आत्महत्या करते थे आज वही स्थिति ट्रांसपोर्टरों की हैं जो अपने गाड़ियों में डीजल डलवाने में असर्मथ नज़र आ रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उनके लिये आत्महत्या की स्थिति निर्मित की जा रही हैं।