रायपुर। छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर nsui के राष्ट्रीय संयोजक रिजवान खान ने कहा कि भूपेश जी के नेतृत्व में हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के राह पर अग्रसर हैं । बजट के बारे में उन्होने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी के निर्माण भावना के साथ विकसित किया गया है। बजट में सभी वर्गों का खास ध्यान रखा गया है। रिजवान खान ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और शिक्षित वातावरण मिल सके इसलिए भूपेश बघेल जी ने इस जन कल्याणकारी बजट में शिक्षा कर्मियों के संविलियन का प्रावधान किया है। इसके साथ किसानों के लिए भी बहुत कुछ इस बजट में किया गया है
बजट में किए गए प्रावधानों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास की जन्म स्थली ग्राम गिरोधपुरी में गुरुकुल की घोषणा किये जाने की साथ दूरस्थ आदिवासी अंचल में नवीन महाविद्यालय की घोषणा, धमतरी जिले में महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा सराहनीय है।
Nsui के राष्ट्रीय संयोजक रिजवान खान ने कहा कि दंतेवाड़ा के मल्टी स्किल सेंटर की स्थापना के लिए बजट में जो 385 करोड़ का प्रावधान किया गया है वह प्रदेश के विकास के लिए भूपेश बघेल के बुलंद इरादों को साफ दर्शाता है।