रायपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये मल्टीपरर्पस स्टॉल पर फेसमास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने, तकिया उपलब्ध

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आंशिक रूप से यात्री ट्रेन सुविधाओं का परिचालन हो रहा है साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चल रही है । इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन सामग्री, पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है । समय-समय पर यात्रियों की सहायतार्थ  अनुरोध पर चिकित्सा सुविधाएं और आवश्यक वस्तुएं रायपुर रेल मंडल ने अपने स्टेशनों पर श्रमिक ट्रेनों में उपलब्ध करवाई है । 

ऐसी परिस्थिति में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर स्टेशन सहित मंडल के रायपुर दुर्ग सहित प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एमपीएस के माध्यम से कोविड़ -19 संबंधित स्वच्छता और फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और दस्ताने जैसी सुरक्षात्मक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है रेलवे स्टेशनों पर मल्टीपरर्पस स्टॉल पर मास्क सैनिटाइजर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहें हैं ।

जो की  कोविड़ -19 के महामारी से यात्रियों को सुरक्षित रखेगे । साथ ही यात्रियों को आसानी से ले जा सकने वाले बेडरोल किट (Takeaway Bedroll Kit) आइटम और अन्य सुरक्षात्मक वस्तुएँ उपलब्ध कराई जा रही है। जो यात्रियों की यात्रा की जरूरतों को पूरा करेगी और यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा में सहभागी रहेंगी।

रायपुर रेल मंडल अपने यात्रियो को कोविड़ -19 के महामारी से यात्रियों की सुरक्षा,संरक्षा एवं अन्य सभी यात्री सुविधाओं व्यवस्था में सदैव सक्रिय एवं तत्पर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *