बालोद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के अंतर्गत समुदाय आधारित संवहनीय कृषि प्रोजेक्ट अंतर्गत विगत दिनों आदर्श गौठान ग्राम चरोटा में ग्राम चरोटा, बरही, रेवती नवागॉव, पीपरछेड़ी, अरौद, पाकुरभाट, जमरूवा आदि के स्वसहायता समूह की महिलाओं को बिहान के कृषि मित्र श्रीमती ओमीन ठाकुर एवं श्रीमती राधिका द्वारा जैविक खाद यथा वर्मी कम्पोस्ट जैविक कीटनाशक जैसे-ब्राम्हास्त्र, नीमास्त्र, घनाजीवामृत, दशपर्णी आदि बनाए जाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य गौठान से प्राप्त हो रहे गोबर, गौमूत्र एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कनेर, जाम, बेर, नीम, धतूरा आदि वनस्पतियों से जैविक खाद एवं कीटनाशक निर्माण कराना है। इससे ग्रामीणों के स्वरोजगार संवर्धन के साथ-साथ जिले में जैविक कृषि को प्रोत्साहन मिलेगा।