थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 01 में दिनांक 14.06.20 को बोलेनो कार चोरी की घटना को दिया था अंजाम।
आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना में रह चुका है निरूद्ध।
वाहन को चोरी कर छिपाकर रखा था अम्बूजा माॅल के पीछे।
आरोपी के कब्जे से चोरी की बेलेनो कार क्रमांक सी जी/04/एल जी/1627 किया गया जप्त।
जप्त मशरूका की कीमत है 3,00,000/- (तीन लाख रूपये)।
आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 52/20 धारा 379 भादवि. के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थी पी चन्द्रशेखर निवासी संतोषी नगर खमतराई रायपुर ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रेलवे विभाग रायपुर में तकनीशियन वर्ग 1 में कार्यरत है। प्रार्थी दिनांक 14.06.2020 को अपने बेलेनो कार क्रमांक सी जी/04/एल जी/1627 में अपने परिवार सहित दोस्त जी0 प्रतीक दोरा के घर देवेन्द्र नगर सेक्टर 01 गया था तथा वाहन को आदर्श स्कूल के बाजू रोड किनारे खड़ी किया था। प्रार्थी अपने घर वापस जाने निकला तो देखा कि उसकी उक्त बेलेनो कार कीमती 3,00,000/- रूपये (तीन लाख रूपये) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 52/20 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना देवेन्द्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वूपर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा आरोपी विकास उर्फ कल्लू को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटना को कारित करना तथा वाहन को अम्बूजा माॅल के पीछे छिपाकर रखना बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की उक्त बेलेनो कार कीमती 3,00,000/- रूपये (तीन लाख रूपये) को जप्त किया गया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल संपे्रक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – विकास उर्फ कल्लू पिता खिलावन दास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी ब्लाॅक नंबर 36 मकान नंबर 25 बी.एस.यू.पी. कालोनी सड्डू विधानसभा रायपुर।