भोपाल : विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज विदिशा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में कुल 5423 किसानों के बैंक खातों में 33 करोड़ की राशि जमा की गई। मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसानों को आर्थिक कठिनाईयों से निजात दिलाकर संपन्न बनाने के लिये ऋण माफी योजना में सीधी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने किसानों को दिये वचन को पूरा किया है। ऋण माफी का कार्य 3 चरणों में पूर्ण होगा। विदिशा के विधायक श्री शशांक भार्गव भी सम्मेलन में उपस्थित थे।
मंत्री श्री यादव ने किसान सम्मेलन में लगाये गये शासकीय विभागों के स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।