रायगढ़ मंडल अध्यक्ष पर FIR दर्ज करने के खिलाफ भाजयुमो रायपुर ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

निगम आयुक्त की कार्यवाही अनुचित व काँग्रेसी मानसिकता से प्रेरित

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के मण्डल अध्यक्ष सूरज शर्मा द्वारा विगत दिनों सब्जी विक्रेताओं की माँगो को लेकर नगर निगम रायगढ़ के आयुक्त को ज्ञापन देने हेतु निगम कार्यालय जाने पर , निगम आयुक्त द्वारा स्वयं की लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस को सूचना देकर FIR दर्ज करवाया गया तथा मंडल अध्यक्ष सूरज5 शर्मा पर अपराध दर्ज कर लिया गया। निगम आयुक्त के उक्त कार्यवाही को भाजयुमो ने विद्वेषपूर्ण कार्यवाही बताया। इस घटना के विरोध में छग के सभी जिलों में काफी रोष व्याप्त है ।

इस घटना को अन्यायपूर्ण बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एस पी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले पर 5संज्ञान लेने व हस्तक्षेप करने 4की मांग की है।

भाजयुमो पदाधिकारीयो ने बताया कि क्या जनहित के मुद्दे पर ज्ञापन देना कोई अपराध की श्रेणी में आता है? उन्होंने नगर निगम आयुक्त पर काँग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया। साथ छग सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा की जब से छग में काँग्रेस की सरकार बनी है तब से लगातार बदलापुर की नीति व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार FIR दर्ज करवाकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। भुपेश सरकार विकास कार्यो को भूलकर केवल भाजपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज करवाने में व्यस्त है।भाजयुमो ने दर्ज FIR व निगम आयुक्त पर कार्यवाही की माँग की है तथा कारवाही न होने पर आगे बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन देने वालों में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ,जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय, जिला महामंत्री अमित मैसेरी और भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *